पटना सचिवालय भवन में लगी आग, दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची

राजधानी पटना में सचिवालय भवन के अंदर आग लग गयी है. आग सामान्य प्रशासन विभाग के चैम्बर में लगी है. सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची है. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 10:36 AM

PATNA : राजधानी पटना में सचिवालय भवन के अंदर आग लग गयी है. आग सामान्य प्रशासन विभाग के चैम्बर में लगी है. सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची है. फिलहाल आग बुझाने को बुझा लिया गया है. आगजनी की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची रही. क्षति का आकलन किया जा रहा है. सूत्रों से मिल रही जामकारी के मुताबिक ये आग शॉट सर्किट से लगी थी. शॉट सर्किट के कारण सामान्य प्रशासन विभाग के चैम्बर में लगे पंखे से आग निकलने लगी, जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. जिसे देख कर्मचारियों ने फौरन इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

बिहार के सचिवालय में कब-कब लगी है आग

बिहार के सचिवालय बिल्डिंग में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी तीनों अहम बिल्डिंग्स में आग लग चुकी है. हर बार आग लगती है, फाइलें जलती हैं लेकिन जांच रिपोर्ट बस आदेश के कागजों तक ही सीमित रह जाती हैं.

2020 में घंटा घर के ग्रामीण विकास विभाग में लगी थी आग

दो साल पहले 20 अक्टूबर 2020 की रात को मुख्य सचिवाल (घंटा घर ) में आग लग गयी थी. तब ग्रामीण विकास विभाग के जरूरी डॉक्यूमेंट जल गए थे. उस दौरा फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था.

2016 में विकास भवन में लगी थी आग

27 फरवरी 2016 को विकास भवन में आग लगी थी. आग से स्वास्थ्य विभाग के कई कमरे पूरी तरह बर्बाद हो गए थे. सरकारी कागजात जलकर राख हो गए थे. तब भी बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका था.

कमेटी बनती है, रिपोर्ट कभी नहीं आती है

आग की घटना के बाद सरकार के स्तर पर कमेटी बनाई जाती है. ये कमेटी आग लगने के कारणों व इससे हुई क्षति की जानकारी जुटाती है. कमेटी बनती है रिपोर्ट बनती है या नहीं इसकी जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं की जाती है. कई बार इसे जानने की कोशिश भी की गई है लेकिन जानकारी सामने नहीं आती है.

Next Article

Exit mobile version