बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में लगी आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के स्टोर रूम में आग लग गई है. आग बुझाने का ऑपरेशन जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

By Anand Shekhar | February 15, 2024 11:48 AM

पटना के अशोक राजपथ स्थित बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के बेसमेंट में बुधवार को भीषण आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि चारों ओर धुएं का गुब्बार फैल गया. देखते ही देखते अस्पताल में मरीज से लेकर परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों व स्टाफ ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ दमकल की दस गाड़ियां पहुंच गयी. गंगा पाथ वे की ओर से आयी दमकल गाड़ियों ने बेसमेंट में घुसने के लिए पहले दीवार को तोड़ा इसके बाद अंदर घुस पानी का बौछार कर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया.

वर्षों से रखे कुछ सामान जलकर राख

घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तबतक बेसमेंट में वर्षों से रखे कुछ सामान जलकर राख हो गयी. फिलहाल आग लगने का कारण किसी को नहीं पता चल सका है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम, एसडीएम, अस्पताल प्रबंधक समेत सभी डॉक्टर, पुलिस और फायर ब्रिगेड के वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गये. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Also Read: स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक पटना मेट्रो का भूमिगत सुरंग मार्च तक बनेगा, जानें PMCH तक कब लांच होगा टीबीएम

आग की सूचना के तुरंत बाद कर्मियों ने बिजली आपूर्ति किया बंद

मिली जानकारी के अनुसार इमरजेंसी के सामने राजेंद्र ब्लॉक स्थित बेसमेंट है. इसके अलावा उसी कैंपस में अलग-अलग कई वार्ड हैं, जिसमें मरीज भर्ती है. जानकारी के अनुसार बेसमेंट के बाहर कुछ परिजन बैठे थे. इसी दौरान बेसमेंट से धुआं निकलने लगा. जबतक लोग स्टाफ को बताते आग की लपटे तेज हो गयी. कुछ मिनटों में आग पूरे बेसमेंट को अपने चपेट में ले लिया, जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अगर बिजली आपूर्ति बंद नहीं किया जाता तो आग और फैल जाती.

Next Article

Exit mobile version