पटना में जमकर चली गोली, राजद विधायक समेत 3 दर्जन लोगों पर केस दर्ज, जानें मामला..

पटना से सटे दानापुर में दो गुटों के बीच हुए जमीन विवाद में जमकर गोलीबारी की गयी व लाठी-डंडे चले. इस मामले में राजद विधायक समेत करीब 30 से 40 लोगों के ऊपर केस दर्ज किया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

By Prabhat Khabar Print Desk | March 22, 2023 11:09 AM

पटना से सटे दानापुर अंतर्गत रूपसपुर थाने के महुआबाग में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट व गोलीबारी किये जाने का मामला सामने आया है. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी जितेंद्र कुमार व राजेश कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी जितेंद्र के बयान पर स्थानीय थाना में राजद विधायक शशि भूषण समेत 30-40 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

सिगौली के विधायक पर मारपीट का आरोप

प्राथमिकी में जख्मी जितेंद्र ने बताया कि महुुआबाग में मेरी जमीन पर सिगौली के विधायक शशि भूषण अपने 30-40 समर्थकों के आकर मारपीट करते हुए गोलीबारी की. जिसमें मेरे साथ राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

घटनास्थल से चार खोखा बरामद

थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि महुआबाग में जमीन विवाद में दो गुटों में मारपीट व गोलीबारी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. जख्मी जितेंद्र के बयान पर विधायक शशि भूषण समेत 30-40 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Also Read: CBSE-ICSE से पास 1 लाख से अधिक छात्रों ने बिहार बोर्ड से दिया इंटर एग्जाम, विद्यार्थियों को ये हो रहा फायदा…
रामनवमी व चैती छठ को लेकर शांति समिति की बैठक

दानापुर में मंगलवार को थाना परिसर में रामनवमी व चैती छठ को लेकर थानाध्यक्ष केपी सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया है.

थानाध्यक्ष की अपील

थानाध्यक्ष ने पूजा समिति व लोगों से शांति पूर्ण रामनवमी व चैती छठ पूजा मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी. साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लोगों से सहयोग करने की अपील की है. बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी डाॅ अनु कुमारी, पूर्व छावनी के उपाध्यक्ष उमेश कुमार, नामित सदस्य आशा देवी, पूर्व पार्षद मासूल अली, राजद नेता अफरोज उर्फ गुड्डू, गौरी शंकर प्रसाद समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version