बिहार में पटाखों के बहाने आतंकी विस्फोट का डर, जिलों को सतर्क रहने की सलाह, अलर्ट जारी

पटाखों का अनियंत्रित अवैध व्यापार राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकता है. इनपुट से संकेत मिला है कि पाक स्थित आतंकी गुर्गे तोड़फोड़ की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय आपूर्ति चैनलों और नेटवर्क की तलाश करते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 11, 2022 8:05 PM

पटना. राज्य में भागलपुर के बाद गोपालगंज में हुई विस्फोट की घटनाओं के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने भी राज्य पुलिस मुख्यालय को अलर्ट जारी किया है. इसमें सभी जिलों के एसपी से लेकर आइजी तक को पूरी तरह से सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. इस अलर्ट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को पूरी तरह से अलर्ट रहने की हिदायत जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि इस तरह की घटनाओं को हल्के में लेने की कतई आवश्यकता नहीं है.

अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों ने किसी नापाक गतिविधि को अंजाम देने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इनकी मंशा किसी सार्वजनिक स्थानों पर अचानक बड़ा धमाका करके जान-माल की बड़ी क्षति करने की हो सकती है. पटाखों का इस तरह का अनियंत्रित और अवैध व्यापार राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकता है.

पटाखों का अनियंत्रित अवैध व्यापार राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकता है. इनपुट से संकेत मिला है कि पाक स्थित आतंकी गुर्गे तोड़फोड़ की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय आपूर्ति चैनलों और नेटवर्क की तलाश करते है और स्लीपर सेल की उपस्थिति और बिहार में उनकी पहुंच अतीत में विभिन्न हिंसक घटनाओं / विस्फोटों में प्रकट हुई है.

बोधगया विस्फोट गांधी मैदान/पटना विस्फोट, आदि इनपुट्स ने यह भी संकेत दिया है कि आतंकवादी तत्व आंतरिक इलाकों में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टिफिन बॉक्स में गढ़े गए आईईडीएस का उपयोग कर सकते है.

विस्फोटक सामग्री की आसान उपलब्धता और विस्फोटक सामग्री को संभालने में विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्तियों का भी बिहार में बड़े पैमाने पर नुकसान और जानमाल के नुकसान के लिए आतंकवादी तत्वों द्वारा शोषण किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version