Buxar News: बक्सर में मुआवजे के लिए उग्र हुए किसान, चौसा पावर प्लांट पर पुलिस गाड़ी में भी लगाई आग

Buxar News Today: बक्सर के चौसा पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर किसानों ने पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर जमे किसान अब उग्र हो गये हैं और पुलिस से झड़प की बात आ रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2023 11:19 AM

Buxar News: बक्सर में बगैर मुआवजा फसल लगे खेतों में रेल कॉरिडोर व पाइप लाइन बिछाने के कार्य का विरोध अब उग्र हो गया है. बुधवार को चौसा में किसानों और पुलिस प्रशासन आमने-सामने हो गया. आक्रोशित किसानों ने चौसा पावर प्लांट पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में भी आग लगा देने की सूचना आ रही है.

मुआवजा को लेकर उग्र

दरअसल, बगैर मुआवजा फसल लगे खेतों में रेल कॉरिडोर व पाइप लाइन बिछाने के कार्य का किसान विरोध कर रहे हैं. किसानों को पुलिस के आक्रमक रवैये का सामना भी करना पड़ा. वहीं बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बारे में सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि बक्सर के किसानों के घर में घुसकर पुलिस बेरहमी से पिटाई कर रही है. जिसके बाद अब किसान उग्र हो गये हैं.

Also Read: बिहार में जातीय जनगणना पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार, जानिये कौन सा दिन हुआ तय और क्या है पूरा मामला..
Buxar News: महीनों से ये मांग कर रहे..

किसान पिछले कुछ महीनों से ये मांग कर रहे हैं और लंबे समय से धरना दे रहे थे. मंगलवार को ही किसान एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंच गये थे और मेन गेट बंद कराकर गेट के सामने ही धरने पर बैठ गये थे. इस वजह स प्लांट का दैनिक काम बंद रहा था. किसानों का कहना है कि उन्हें भूमि का उचित मुआवजा दिये बिना ही जबरन उसपर काम किया जा रहा है. अब हम ऐसा नहीं होने देंगे.

Next Article

Exit mobile version