मुजफ्फरपुर : ट्रेन में किन्नरों ने मचाया आतंक, छीनी यात्री की सोने की अंगूठी, 900 लेने के बाद लौटाया
मुजफ्फरपुर : भारतीय रेल में सफर के दौरान ट्रेनों में किन्नरों से अमूमन सभी यात्रियों का सामना होता है. मगर, पिछले कुछ समय से ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की घटना लगातार बढ़ी है. ऐसी ही घटना मुजफ्फर से आई है. जहां किन्नरों के आतंक से सफर कर रहे एक यात्री को काफी परेशान होना पड़ा.
मुजफ्फरपुर, ललितांशु : ट्रांसजेंडरों (किन्नरों) का समूह ट्रेन के कोच में चढ़ते है, पैसा वसूल करने के साथ जबरन यात्री के हाथ से कीमती अंगूठी छीन लेते है. ट्रेन के थर्ड एसी में यह सारा प्रकरण चलता है, लेकिन उन्हें कोई रोकने और टोकने वाला नहीं होता. बीते रविवार को गाड़ी संख्या-19165 अहमदाबाद से दरभंगा चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस में हुई. शाम के समय मुजफ्फरपुर के आसपास ट्रेन के बी-1 कोच में अचानक से आधा दर्जन किन्नर घुस कर जबरिया पैसा वसूलने लगे.
ट्रेन में मची अफरातफरी
अनागम सिद्धार्थ परिवार के साथ इसी कोच में दरभंगा तक जाने के लिए सफर कर रहे थे. जिनके सीट के पास पहुंच कर किन्नरों ने पहले 500 रुपए लिया, उसके बाद हाथ से कीमती अंगूठी छीन कर आगे बढ़ गए. इस तरह की हरकत को लेकर ट्रेन में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस घटना को लेकर अनागम सिद्धार्थ व उनके भाई साकेत कृष्णम ने रेल मंत्रालय के साथ अधिकारियों को एक्स सोशल मीडिया पर टैग कर शिकायत की.
चक्कर लगाने पर 400 रुपए लेकर लौटाया अंगूठी
अनागम सिद्धार्थ ने बताया कि ट्रेन के भीतर रेल स्टाफ से शिकायत की, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. वे आधा दर्जन की संख्या में थे. उसके बाद साथ में यात्रा कर रहे, कुछ यात्रियों के साथ कोच में करीब एक घंटे तक किन्नरों के आगे-पीछे अंगूठी लौटाने के लिए दौड़ता रहा. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर एक घंटे बाद पहले के पांच सौ के अलावे 400 रुपए और लेने के बाद किन्नरों ने अंगूठी लौटा दी. वहीं अंगूठी मिल जाने के बाद यात्री से आरपीएफ की टीम ने संपर्क किया. समस्तीपुर की टीम ने तो घटना के 15 घंटे बाद सोमवार को पूछताछ की.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अमूमन यात्रियों का ट्रेन में होता है, सामना
भारतीय रेल में सफर के दौरान ट्रेनों में किन्नरों से अमूमन सभी यात्रियों का सामना होता है. मगर, पिछले कुछ समय से ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की घटना लगातार बढ़ी है. किन्नर जबरन यात्रियों से पैसा वसूलते हैं. इनसे परेशान होकर यात्री स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं. कई बार किन्नरों से व्यवहार से यात्री परेशान हो जाते हैं.
