बिहार से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में अब रहेगा एस्कॉर्ट, स्टेशनों पर भी सख्त होगी निगरानी

दुरंतो एक्सप्रेस जैसी घटनाएं फिर ना हो इसके लिए ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा की समीक्षा की गयी है. समीक्षा के उपरांत पुलिस मुख्यालय और रेलवे ने निर्णय लिया है कि बिहार से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की व्यवस्था होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2022 2:18 PM

पटना. दुरंतो एक्सप्रेस में पिछले दिनों हुई लूटपाट के बाद अब बिहार से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दुरंतो एक्सप्रेस जैसी घटनाएं फिर ना हो इसके लिए ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा की समीक्षा की गयी है. समीक्षा के उपरांत पुलिस मुख्यालय और रेलवे ने निर्णय लिया है कि बिहार से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की व्यवस्था होगी. साथ ही स्टेशन पर नजर रखने के लिए हाईटेक सिस्टम का इस्तेमाल होगा.

सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की व्यवस्था की जायेगी

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बिहार से गुजरनेवाली ट्रेनों में जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से रेल यात्रियों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. बिहार होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की व्यवस्था की जायेगी.

एफआरसी कैमरे स्टेशनों पर लगाये जाएंगे

जीआरपी और आरपीएफ की टीम इसे सुनिश्चित करेगी. रेलवे स्टेशनों पर आने जाने वाले हर शख्स पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए एफआरसी कैमरे स्टेशनों पर लगाये जाएंगे. इधर, रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एडीजी रेल निर्मल कुमार ने कई दिशा निर्देश जारी किये हैं.

दुरंतो एक्सप्रेस में हुई थी लूटपाट

दिल्ली से कोलकाता जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में बीते रविवार को जमकर लूटपाट की गयी थी. ट्रेन की बोगियों में 20 से अधिक हथियारबंद लोग सवार हुए थे और यात्रियों के कई कीमती सामान लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बख्तियारपुर से गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूटे गये तीन मोबाईल और कुछ जेवरात बरामद किये गये हैं. इस घटना के बाद पूर्व मध्य रेलवे और बिहार सरकार गृह विभाग ने कई अहम निर्णय लिए हैं.

Next Article

Exit mobile version