हाजीपुर में STF व अपराधियों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश

हाजीपुर : जिले के बिदुपुर इलाके में शनिवार देर शाम एसटीएफ और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.

By Prashant Tiwari | March 22, 2025 7:50 PM

हाजीपुर, कैफ अहमद : बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हेमती चंवर के पास एसटीएफ एवं बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाश को गोली मारकर घायल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज किया जा रहा है.

पटना एसटीएफ काफी समय से कर रही थी बदमाशों की तलाश

गिरफ्तार बदमाश नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी सुनील राय का पुत्र विशाल कुमार उर्फ फुदेना तथा बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपाल चकनई गांव निवासी ज्वाला राय का 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार बताया गया है. दोनों कुख्यात बदमाशों के विरुद्ध जिले के नगर थाना समेत कई थानों में लुट, हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज थे. दोनों की तलाश पटना एसटीएफ काफी समय से कर रही थी.

पुलिस की गोली से घायल बदमाश

गुप्त सूचना की आधार पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश सुनील तथा सुशील किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिदुपुर थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना मिलते एसटीएफ की स्पेशल टीम बुदुपुर थाना क्षेत्र में अपना जाल बिछा दिया. इसी दौरान एसटीएफ ने बिदुपुर के दिलावरपुर हेमती चंवर के पास बदमाशों को घेर लिया. बताया गया कि पुलिस से घिरते देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को पैर में गोली मार कर घायल कर दिया. बताया गया कि गोली लगने के बाद भी दोनों बदमाश कुछ दूर तक भागने का प्रयास किया. लेकिन गोली लगने के कारण गिर गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

इसे भी पढ़ें : Three New Zoo in Bihar : पटना, राजगीर के बाद अब इन जिलों में बनेगा चिड़ियाघर, नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान