ED Raid: पटना में राजद नेता अबु दोजाना के घर व दफ्तर में छापेमारी, लालू यादव के करीबी हैं पूर्व विधायक

ED Raid Bihar: पटना में राजद नेता अबु दोजाना के घर पर ईडी की छापेमारी की गयी है. राजद नेता सह पूर्व विधायक अबु दोजाना के फुलवारीशरीफ स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2023 9:22 AM

पटना में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राजद नेता के ठिकाने पर छापेमारी की है. राजद नेता सह पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पर ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी की है. फुलवारीशरीफ के हारून नगर में ये रेड मारा गया है. वहीं ईडी की इस कार्रवाई से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा है. बता दें कि लालू परिवार जिन घोटालों में उलझे हैं उनमें राजद नेता अबु दोजाना से भी पूछताछ पूर्व में की गयी थी. एक मॉल में उनके कनेक्शन का आरोप लगता रहा है जिस मॉल को कथित रूप से लालू परिवार से जोड़ा जाता रहा है.अबु दोजाना लालू यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं..

राजद नेता के घर में छापेमारी

पटना में शुक्रवार को ईडी के द्वारा छापेमारी की गयी है. ईडी की टीम फुलवारशरीफ स्थित पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पहुंची और छापेमारी की. बता दें कि अबु दोजाना राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रहे हैं. वहीं पटना में बन रहे एक मॉल के विवाद में उनका नाम सामने आ चुका है. मॉल को कथित रूप से लालू परिवार से जोड़ा जाता रहा है. भाजपा की ओर से लगातार उस मॉल को लेकर आरोप लालू परिवार पर लगाए जाते रहे हैं.

Also Read: बिहार में शराब माफिया पुलिस से ऑन स्पॉट लेने लगे बदला, कहीं क्रिकेट के बल्ले से तो कहीं डंडे से पीटकर भगाया
अबु दोजाना के ऑफिस में भी छापेमारी

बता दें कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के घोटाले वाले मामले में ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की टीम पटना में अबु दोजाना के घर और ऑफिस में कार्रवाई की गयी है. अबु दोजाना के फुलवारीशरीफ में हारून नगर स्थित घर और एसपी वर्मा रोड स्थित ऑफिस में छापेमारी की गयी है. वहीं सीबीआई की टीम के पहुंचने की भी जानकारी सामने आ रही है.

सीबीआई भी सक्रिय

गौरतलब है कि हाल में ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी पूछताछ सीबीआई ने की है. जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में दोनों से पटना व दिल्ली में पूछताछ किया गया था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version