आरा में पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा, गंभीर हालत में सभी को कराया गया अस्पताल में भर्ती

आरा में एक पागल कुत्ते ने दहशत फैलाया हुआ है. पागल कुत्ता सीधे गर्दन पर वार कर रहा है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. कुत्ता अभी पकड़ा नहीं गया है, जिससे शहर में आने-जानें वाले लोग सहमे हुए हैं.

By Radheshyam Kushwaha | January 26, 2023 12:35 PM

आरा. बिहार के भोजपुर जिले के शिवगंज जेल रोड सहित कई मार्गों में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. उसने पिछले एक सप्ताह के भीतर दर्जनों लोगों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. जिनमें बुधवार को पागल कुत्ते के काटने से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पागल कुत्ता सीधे गर्दन पर वार कर रहा है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. कुत्ता अभी पकड़ा नहीं गया है, जिससे शहर में आने-जानें वाले लोग सहमे हुए हैं.

हालांकि मामला संज्ञान में आते ही प्रशासनिक अधिकारी उस कुत्ते की तलाश में जुट गये है. लेकिन अभी वह मिला नहीं है. जानकारी के मुताबिक टाउन क्षेत्र में चारखंभागली के रहने वाले एक युवक अनिता को उसी गली के पागल कुत्ते ने दवा लेकर घर जाते वक्त बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया. अकेले रहने के कारण बहुत देर तक वह चीखता पुकारता रहा. इस बीच एक पुलिस कर्मी वहां से गुजर रहा था, जिसने उसकी आवाज सुनी. किसी तरह कुत्ते को भगाया, तब तक कुत्ते ने दूसरे पर भी हमला कर दिया.

Also Read: Republic Day 2023: नीतीश कुमार CM आवास में और तेजस्वी यादव राबड़ी आवास पर फहराया झंडा, दी बधाई

इस दौरान कई लोग भागकर किसी तरह से जान बचायी. करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग की हालत खराब है. गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस बीच रात में जेल रोड के पांच अन्य लोगों को भी कुत्ते ने काट लिया. सभी को रात करीब 8 बजे अस्पताल लाया गया. इसकी सूचना मिलते ही जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ के रघुपति यादव ने सदर हॉस्पिटल पहुंचकर जायजा लिया और तत्काल एसडीओ से बात कर सनकी कुत्ते को पकड़ने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version