profilePicture

बिहार के इन 12 जिलों में डॉक्टरों पर GPS के जरिये रखी जाएगी निगरानी, ड्यूटी से हुए गायब तो आएगी शामत !

बिहार के 12 जिलों में एइएस को लेकर बनाये गये वार्ड में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर है या नहीं, इसकी निगरानी जीपीएस से की जायेगी. डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के मोबाइल में लगा जीपीएस उनके लोकेशन की जानकारी देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 8:48 AM
an image

मुजफ्फरपुर (कुमार दीपू): बिहार के 12 जिलों में एइएस को लेकर बनाये गये वार्ड में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर है या नहीं, इसकी निगरानी जीपीएस से की जायेगी. डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के मोबाइल में लगा जीपीएस उनके लोकेशन की जानकारी देगा.

एइएस वार्ड में चिकित्सकों की लगायी गयी है ड्यूटी

बता दें कि एइएस प्रभावित जिले में डॉक्टरों की निगरानी के लिए जीपीएस से निगरानी करने का निर्णय लिया गया है. जीपीएस के जरिये सुबह से रात तक जिन डॉक्टरों ड्यूटी एइएस वार्ड में लगा है, वह कितने बजे आते हैं, कितने बजे जाते हैं, इसके लिये उन्हें सेल्फी लेकर एप पर डालना है. ऐसे में जब भी वह सेल्फी लेकर एप पर अपना फोटो डालते हैं, उस वक्त का टाइम एप पर दर्ज होंगे. सेल्फी वार्ड से कितने बजे ली गयी है, कितने बजे ड्यूटी पर आये हैं, कितने बजे ड्यूटी से गये हैं, इसकी निगरानी जीपीएस से की जायेगी.

अगर कोई नर्स व डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर नहीं आते हैं या देरी से आते हैं तो उनका भी टाइम टेबल जीपीएस से लोकेट की जायेगी. जिला मुख्यालय से इस साल एइएस वार्ड में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर व नर्स की निगरानी की जायेगी.

इन जिलों की निगरानी की जायेगी

जिला- डॉक्टर और नर्स की संख्या

पूर्वी चंपारण – 19   

पश्चमी चंपारण- 27

दरभंगा – 20

गोपालगंज – 14

मुजफ्फरपुर- 17

पटना- 28

समस्तीपुर – 21

सारण-  20

शिवहर- 03

सीतामढ़ी –  18

सिवान-    20

वैशाली- 19

संबंधित खबर

क्या आपका नाम वोटर लिस्ट से कटा? ऐसे करें चेक, SC के आदेश के बाद ECI ने जारी की 65 लाख वोटरों की सूची

Bihar Weather Today:फिर बदला मौसम.. फिर एक्टिव होगा मानसून, पूर्णिया, मधुबनी, भागलपुर में सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Election Express: खगड़िया के चौपाल पर नेताओं के बीच हुई तीखी बहस, जनता ने उठाये जमीनी सवाल

Election Express: परसा में चौपाल पर जनता ने मुद्दों पर की बात, नेताओं देते रहे आश्वासन

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version