Train News: गया से वाराणसी और लखनऊ का सफर हुआ आसान, जानें दिन और समय…

Train News गया से वाराणसी और लखनऊ जाने में अब यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. गया से लाखनऊ व वाराणसी पहुंचने के लिए लोगों को सीधी रेल सेवा मिलेगी. रेलवे ने एकात्मा एक्सप्रेस का गया तक विस्तार किया है. पहले यह ट्रेन पीडीडीयू से खुल कर लखनऊ तक जाती थी.

By Prabhat Khabar | April 27, 2023 8:36 AM

गया: अब गया से लाखनऊ व वाराणसी (Patna to Lucknow Direct Train) पहुंचने के लिए लोगों को सीधी रेल सेवा मिलेगी. रेलवे ने एकात्मा एक्सप्रेस का गया तक विस्तार किया है. पहले यह ट्रेन पीडीडीयू से खुल कर लखनऊ तक जाती थी. इस ट्रेन के परिचालन से गया सहित औरंगाबाद (एएन रोड), डेहरी, सासाराम व भभुआ रोड के यात्रियों को लाभ होगा. ट्रेन के परिचालन के टाइम टेबुल की बात करें, तो गया से अप में गाड़ी संख्या 14262/14261 वाया सुलतानपुर होकर बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी. वहीं, वाया प्रतापगढ़ ट्रेन संख्या 14260/14259 रविवार को खुलेगी. वापसी में यह ट्रेन मंगलवार व गुरुवार को वाया सुलतानपुर, तो शनिवार को प्रतापगढ़ होकर आयेगी. इस संबंध में हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह परिचालन विस्तार लखनऊ से 27 अप्रैल से और गया से 28 अप्रैल से प्रभावी होगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन का भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर भी ठहराव प्रदान किया गया है.

एक नजर ट्रेनों की टाइम टेबुल पर

  • गाड़ी संख्या 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन (वाया सुलतानपुर) 27 अप्रैल से लखनऊ से खुलने वाली लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस लखनऊ से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.यहां से यह 07.25 बजे खुलकर 08.07 बजे भभुआ रोड, 08.42 बजे सासाराम, 09.00 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकते हुए 10.35 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुलतानपुर) 28 अप्रैल से गाड़ी संख्या 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया जंक्शन से 19.00 बजे खुलकर 19.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, 19.58 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.15 बजे सासाराम, 20.50 बजे भभुआ रोड रुकते हुए 22.40 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और वहां से 22.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

Also Read: बिहार: गोपालगंज में ग्रामीण बैंक से 34 लाख का घोटाला, ग्राहकों के जमा पैसों में भी हेराफेरी
कुल चार ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़) 29 अप्रैल से लखनऊ से खुलने वाली लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस लखनऊ से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से यह 06.55 बजे खुलकर 08.07 बजे भभुआ रोड, 08.42 बजे सासाराम, 09.00 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकते हुए 10.35 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.

  • गाड़ी संख्या 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़) 30 अप्रैल से गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया जंक्शन से 19.00 बजे खुलकर 19.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, 19.58 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.15 बजे सासाराम, 20.50 बजे भभुआ रोड रुकते हुए 22.40 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और वहां से 22.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version