Bihar Politics: दिलीप जायसवाल बने नीतीश सरकार में मंत्री, अब कौन होगा बिहार BJP का नया बॉस
Bihar Politics: बिहार बीजेपी के चीफ दिलीप जायसवाल के नीतीश सरकार में शामिल होने के बाद अब यह सवाल उठने लगा कि बिहार बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा. क्योंकि बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद की परंपरा रही है.
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को 26 मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली. इन सभी नामों में कई नाम ऐसे थे जिन्होंने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, कई नेता ऐसे भी हैं जो पहले भी मंत्री रह चुके हैं. लेकिन इन सभी नामों में एक नाम बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भी रहा और उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. अब ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि जायसवाल के मंत्री बनने के बाद बिहार बीजेपी का नया मुखिया कौन होगा?
इस वजह से होगी अध्यक्ष की कुर्सी से छुट्टी
दरअसल, बीजेपी के ‘एक नेता एक पद’ सिद्धांत के तहत उनकी जगह किसी नए नेता को बिहार में भाजपा संगठन की कमान सौंपने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि इससे पहले भी दिलीप जायसवाल नीतीश कुमार कैबिनेट के सदस्य रह चुके हैं, लेकिन बिहार भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. ऐसे में तय माना जा रहा है कि बिहार भाजपा को एक बार फिर नया अध्यक्ष मिलेगा.
MLC हैं जायसवाल
फिलहाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल विधान परिषद के सदस्य हैं. पिछले साल सम्राट चौधरी के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद उनकी जगह दिलीप जायसवाल को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया था. उसके बाद मंत्रिमंडल में शामिल जायसवाल को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और राजस्व मंत्री की जिम्मेदारी संजय सरावगी को सौंपी गई थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुछ हफ्तों में हो सकती है नए अध्यक्ष की नियुक्ती
कहा जा रहा है कि अगले कुछ सप्ताह में बिहार में नया प्रदेश अध्यक्ष देखने को मिल सकता है, जो संगठन और सरकार दोनों में संतुलन स्थापित कर सके. माना जाता है कि बीजेपी ऐसे नेता को प्रदेश इकाई का दायित्व सौंपेगी, जो न केवल संगठन को मजबूती दे सके, बल्कि पार्टी की भविष्य की रणनीतियों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ा सके.
इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet 2025: नीतीश कैबिनेट में इन नेताओं को नहीं मिली जगह, पूर्व सीएम के बेटे को भी BJP ने नहीं बनाया मंत्री
