Darbhanga News: एपीएचसी रमौली में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएस से मिले जिप सदस्य

Darbhanga News:जिप सदस्य ने बताया कि सिविल सर्जन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया.

By PRABHAT KUMAR | June 10, 2025 6:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला परिषद सदस्य सागर नवदिया ने सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार से मुलाकात कर एपीएचसी रमौली में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति के साथ चिकित्सा व्यवस्था बेहतर किये जाने की मांग की. सिविल सर्जन को मांग पत्र भी सौंपा. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता के लिए जीवन रेखा है. इनके सुचारू संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिप सदस्य ने बताया कि सिविल सर्जन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. चिकित्सा प्रभारी कुमारी भारती को फोन कर एपीएचसी रमौली की वस्तुस्थिति की जांच कर रिपोर्ट तलब की. अनुपस्थित डॉक्टर के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है