बरात गये सोनहान के युवक को धारदार हथियार से गोदा, जख्मी

सोनहान गांव से मधुबनी के फतेहपुर बरात गये लोगों के बीच जमकर छुड़ेबाजी हुई. इसमें सोनहान गांव के मातवर यादव का पुत्र मिथुन यादव बुरी तरह घायल हो गया.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 11:39 PM

सदर. सोनहान गांव से मधुबनी के फतेहपुर बरात गये लोगों के बीच जमकर छुड़ेबाजी हुई. इसमें सोनहान गांव के मातवर यादव का पुत्र मिथुन यादव बुरी तरह घायल हो गया. उसके सिर में आठ से 10 जगहों पर जख्मी के निशान हैं. देर रात घायल युवक को इलाज के लिये केवटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. युवक का गंभीर अवस्था में डीएमसीएच के इलाज चल रहा है. इधर इलाजरत युवक ने शुक्रवार को संबंधित थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. इसमें नौ लोगों को आरोपित किया है. इसमें पांच युवक मधुबनी के रजहन गांव के बताये गये हैं एवं चार केवटी थाना के सोनहान निवासी हैं. कहा जा रहा है कि 25 अप्रैल को सोनहान के हुकुमदेव यादव के पुत्र की शादी थी. गांव से बरात देर शाम करीब 8.30 बजे फतेहपुर के लिये निकली. बरात वहां दरवाजे पर बैठी. इसके उपरांत घरवाले बरातियों के स्वागत-सत्कार में जुट गये. रात करीब 11.30 बजे जयमाला की रस्म शुरू हुई. लड़की पक्ष एवं बराती इसमें मसगूल हो गये. कहा गया है कि इसी बीच गांव के ही शोमित यादव के पुत्र छोटू यादव ने मिथुन को बाहर आने के लिये कहने लगा. दुबारा बुलाने पर वह बीच से उठकर उसके साथ बाहर चला गया. बाताया जाता है कि पहले से वहां दर्जनभर युवक थे. मिथुन के पहुंचते ही सभी ने उसपर हमला कर दिया. उसके सिर पर ऑपरेशन करनेवाले ब्लेड से वार किये जाने की बात कही गयी है. इधर, केवटी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version