Darbhanga News: आप रचे कुछ और, विध रचे कुछ और
Darbhanga News:अचानक हुआ मौसम में बदलाव किसान की मेहनत पर पानी फेर रहा है.
Darbhanga News: जाले. अचानक हुआ मौसम में बदलाव किसान की मेहनत पर पानी फेर रहा है. प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से बूंदाबांदी के साथ बह रही हवा के कारण खेतों में लगे अगात प्रभेद के पककर तैयार धान के पौधे गिरने लगे हैं. बता दें कि अगात प्रभेद के कतरनी, राजेंद्र श्वेता आदि प्रभेद के धान पककर तैयार हो गए हैं. वहीं राजेंद्र मंसूरी प्रभेद के धान के पकने में अभी 10 से 15 दिन शेष हैं. अगात प्रभेद के धान की खेती करनेवाले रतनपुर के किसान दशरथ सहनी, गोपी कृष्ण ठाकुर, राजेश्वर सहनी आदि नित्य अपने खेतों में जमा पानी को देख भारी मन से लौट जाते हैं. खेत से पानी निकालने का उनका प्रयास भी विफल हो रहा है. कहते हैं कि हथिया नक्षत्र में हुई जोरदार बारिश से अधिकांश जलाशयों में पानी भरा हुआ है. जब तक मौसम साफ नहीं होगा तब तक धान काटने से नुकसान ही होगा. पानी लगे खेतों में धान काटने के लिए न तो कम्बाइंड चलेगा और न रीपर ही चल पाएगा. मजदूर से धान कटवाने पर धान के पौधों को पानी में ही रखना पड़ेगा. पानी में अगर कुछ दिन धान रह गये तो अंकुरित होने का खतरा है. इससे धान का वजन व गुणवत्ता प्रभावित हो जाएगा, लिहाजा उसकी कीमत कम हो जाएगी. बता दें कि इलाके के अधिकांश किसानों ने वैज्ञानिकों की सलाह पर आमदनी बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष तीन फसल लेने की चाह में कम दिनों में तैयार होनेवाले अगात प्रभेद के धान की कर रहे हैं. हथिया नक्षत्र में हुई जोरदार बारिश से जहां इलाके के सूखे चापाकल व निजी नलकूपों का जलस्तर ठीक हो गया, वहीं खेतों में जलजमाव हो जाने से धान की फसल भी बेहतर हो गयी. इलाके के तालाबों में पानी भरने से खेतों से जल निकासी नहीं हो पा रही है. इस कारण अधिकांश खेतों में अभी तक पानी जमा ही है. इससे पक कर तैयार हो चुके धान की कटाई नहीं हो पा रही है. किसानों का कहना है कि खेत खाली होने पर ही दलहन अथवा तेलहन की बुआई हो पाएगी. अक्तूबर माह तक तेलहन-दलहन का बुआई होने पर उपज अच्छी होती है. नवंबर में लगे तेलहन व दलहन पर कीटों का प्रकोप होने लगता है. इससे उपज प्रभावित होती है. ऐसे में तेलहन व दलहन की बुआई कम मात्रा में हो पाने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
