Darbhanga News: सीएम कॉलेज में पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता

Darbhanga News:सीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई.

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 6:15 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई. इसका उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रभक्ति, रचनात्मकता, सामाजिक चेतना एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना था. निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय “स्वदेशी आंदोलन ” था. इसमें छात्रों ने आत्मनिर्भरता, स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग और महात्मा गांधी के आंदोलन की ऐतिहासिक प्रासंगिकता पर विचार प्रस्तुत किया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय “स्वतंत्रता की कहानी ” था. विद्यार्थियों ने रंगों और चित्रों के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता संग्राम को रूपायित किया. प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार तथा डॉ सुधांशु कुमार आदि ने छात्रों के प्रयास की सराहना की. स्वयंसेवकों में प्रसन्नजी चौधरी, सुमेधा श्रीवास्तव, आदित्य कुमार पासवान, अंकित कुमार, अंशु प्रिया, गणेश कुमार एवं नव्या नंदनी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है