Darbhanga News: तैयारी पूरी, विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज

Darbhanga News:भारतीय संस्कृति में चर-अचर के साथ निर्जीव वस्तुओं तक में ईश्वर का वास एवं उनके प्रति संवेदनात्मक जुड़ाव की अति विशिष्ट परंपरा है.

By PRABHAT KUMAR | September 16, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भारतीय संस्कृति में चर-अचर के साथ निर्जीव वस्तुओं तक में ईश्वर का वास एवं उनके प्रति संवेदनात्मक जुड़ाव की अति विशिष्ट परंपरा है. पिछले माह में रक्षा बंधन के अवसर पर इसकी झलक मिली थी, जिसमें परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं ने अपने वाहन सहित अलमीरा, पुस्तक आदि में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा की कामना की गयी. 17 सितंबर बुधवार को फिर से इसका प्रमाण सामने होगा, जब भगवान विश्वकर्मा की पूजा के क्रम में श्रद्धालु समाज तकनीकी संसाधनों की आराधना करेंगे. इस पूजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. आश्विन कृष्ण एकादशी पर विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की तैयारी को पूर्ण करने में श्रद्धालु समाज जोर-जोर से देर शाम तक जुटा रहा. वैसे तो प्रत्येक श्रद्धालु परिवार में मशीन एवं तकनीक किस जुड़े सामग्रियों की पूजा की जाएगी, लेकिन बड़े-बड़े वाहनों के शो-रूम, फैक्ट्री, गैराज आदि के साथ ही मंदिरों में वृहद स्तर पर पूजन की तैयारी है. सैदनगर अवस्थित विश्वकर्मा मंदिर में इस वर्ष भी धूमधाम से पूजा अर्चना की जाएगी. रेलवे के अभियंत्रण पक्ष से जुड़े कार्यालय में भी पूजन के प्रबंध हैं. बीएसएनएल कार्यालय में भी इस अवसर पर पूजा की जा रही है. प्रदेश सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक संजय सरावगी के तेल मिल में होने वाली पूजा इस साल भी विशिष्ट होगी. बता दें कि यहां जिला भर से सैकड़ों की संख्या में लोग इस मौके पर पहुंचते हैं. इसे लेकर छोटे से लेकर बड़े गैराज तक में साफ-सफाई का काम पूर कर साज-सज्जा की जा रही थी. जिन स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जाता है, वहां प्रतिमा एक दिन पूर्व ही लाकर स्थापित कर दी गयी. बता दें कि कई स्थानों पर भव्य पंडाल के साथ बिजली बत्ती की आकर्षक सजावट इस मौके पर की गई है. इस अनुष्ठान को लेकर समाज में उत्साह दिख रहा है. इधर, वाहनों की पूजा के लिए मंगलवार की सुबह से ही वाशिंग प्वाइंट पर वाहनों का तांता लगा रहा. आलय हो गया कि अपराह्न तीन बजे के बाद अधिकांश वाशिंग प्वाइंट का गेट बंद कर देना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है