Darbhanga News: भगवान गणपति के जयकारे के साथ आरंभ हुई पूजा-अर्चना
Darbhanga News:प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ बुधवार से शुरू हुई.
Darbhanga News: बहेड़ी. प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ बुधवार से शुरू हुई. इसे लेकर बहेड़ी बाजार, सुसारी, बसकट्टी, सिमरी सहित कई अन्य गांवों में भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसमें भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. सुसारी गांव में गोरिया स्थान के निकट से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें स्थानीय मुखिया ज्योति देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजीत साह मुख्य कलश लेकर चल रहे थे. गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश का जयकारे लगाते हुए कलश यात्री पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कमला नदी से कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर पंडित गोपालजी झा द्वारा द्वारा स्थापित कराया गया. पूजा कमेटी के अध्यक्ष संजीत कुमार साह ने बताया कि यहां सात वर्षों से पूजा-अर्चना की जाती है. स्थानीय ग्रामीण अमलेश कुमार, श्याम कुमार, रणजीत कुमार, दिनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, बुधन साह, धीरेन्द्र, अनिकेत, अमन, हरिओम सहित अन्य सहयोग कर पूजा को सफल बनाते हैं. वही सिमरी गांव के ब्रह्मस्थान से 351 कलश यात्रियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान स्थानीय जीवछ यादव, मोती यादव, शिवा झा, राजा यादव, संतोष महराज, विद्या यादव, सरोज यादव, चंद्रभूषण यादव, लक्षमण साह, धर्मेंद्र राम, अर्जुन राम, राजेश पोद्दार सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
