Darbhanga News: मतदान के दिन कामगारों एवं श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश
Darbhanga News:मतदान के दिन छह नवंबर को कामगारों एवं श्रमिकों को सवेतनिक अवकाश दिया जायेगा. श्रम विभाग ने यह निर्देश जारी किया है.
Darbhanga News: दरभंगा. मतदान के दिन छह नवंबर को कामगारों एवं श्रमिकों को सवेतनिक अवकाश दिया जायेगा. श्रम विभाग ने यह निर्देश जारी किया है. इसे लेकर प्रमंडलीय उप श्रमायुक्त राकेश रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई. इसमें सभी श्रम अधीक्षक, कारखाना निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं नियोजक संघों के प्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़े. उप श्रमायुक्त ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग ने मतदान के दिन सभी श्रमिकों और कामगारों को सवैतनिक अवकाश देने का आदेश निर्गत किया है. कहा कि इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. निर्देश दिया कि सभी प्रतिष्ठानों और कारखानों के नोटिस बोर्ड पर सवेतनिक अवकाश से संबंधित सूचना अनिवार्य रूप से लगायी जाये. कहा कि दोनार और बेला इंडस्ट्रियल एरिया, समस्तीपुर इंडस्ट्रियल एरिया तथा पंडौल इंडस्ट्रियल एरिया में वहां के सभी नियोजकों एवं स्वीप कोषांग के बीच समन्वय स्थापित कर स्वीप गतिविधि कराई जाएगी. स्वीप कंटेंट का फ्लेक्स बैनर बनवाकर श्रम संसाधन विभाग जिला एवं प्रखंड कार्यालयों में प्रदर्शित करेगा. श्रम अधीक्षकों को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर प्रखंड स्तर पर इसे लेकर बैठक करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
