Darbhanga News: सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

Darbhanga News:आसो कटवाराघाट गांव में सर्पदंश से 25 वर्षीया महिला की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में शनिवार को हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 23, 2025 10:41 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. आसो कटवाराघाट गांव में सर्पदंश से 25 वर्षीया महिला की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में शनिवार को हो गयी. आसो कटवाराघाट निवासी रंजीत शर्मा की पत्नी अनिता देवी शुक्रवार की रात खाना खाकर घर में सोयी थी. इसी बीच नींद में उसे कुछ काटने का एहसास हुआ. आंख खोलकर इधर-उधर देखी तो बिछावन पर करैत सांप था. महिला ने शोर मचाकर परिजनों को जगाया. परिजनों के आने पर सांप काटने की जानकारी दी. बिछावन पर ही पड़े सांप को दिखाया. इसका फोटो व वीडियो भी बनाया. सांप को घर से बाहर भगा दिया. वहीं अनिता को सीएचसी बिरौल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर डीएमसीएच में इलाज के दौरान दोपहर दो बजे अनिता की मौत हो गयी. देर शाम शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों में चीख-पुकार मच गया. मृतका के पति रंजित शर्मा, सास व ससुर का रोते-रोते बुरा हाल था. मृतका अपने पीछे पति समेत छोटी-छोटी चार पुत्री व एक पुत्र छोड़ गयी हैं. सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य लालबाबू शर्मा पीड़ित परिजन से मिले. सांत्वना दी. दुख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही.सरकारी अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है