Darbhanga News: घरेलू विवाद में पत्नी ने पति के सीने में घोंप दी चाकू, फरार
Darbhanga News:घरेलू विवाद के कारण पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
By PRABHAT KUMAR |
May 27, 2025 11:03 PM
...
Darbhanga News: बेनीपुर. घरेलू विवाद के कारण पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार दरभंगा लालबाग मोगलपुरा के संजय कुमार बेनीपुर करहरी में किराए के मकान में रह क्षेत्र में फेरी लगाकर कपड़े का कारोबार करता है. मंगलवार की सुबह पत्नी रिंकू देवी से घरेलू विवाद को लेकर दोनों में बहस हो गयी. इसी दौरान पत्नी ने आपा खो दिया और पति के सीने पर चाकू से वार कर दिया. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी संजय कुमार ने बताया कि किराए के मकान में उसके साथ उनकी एक विधवा बहन व मां भी रहती है, जो पत्नी को नहीं पसंद है. इसी बात को लेकर आये दिन परिवार में कलह होता रहता था. इस मुद्दे पर आज भी दोनों में कहासुनी होने लगी. इसी बीच पत्नी ने उसपर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. साथ ही फरार हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि अनुमंडल अस्पताल से इसकी सूचना थाना को नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस तरह के मरीज का इलाज करने से पूर्व अस्पताल प्रबंधन को थाना को सूचना देनी चाहिए थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है