गेहूं के बीज का किसानों के बीच हुआ वितरण
प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन पर शुक्रवार को गेहूं के बीज का वितरण किया गया.
सदर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन पर शुक्रवार को गेहूं के बीज का वितरण किया गया. इस प्रक्रिया की निगरानी बीएओ रिमझिम चौधरी एवं नोडल पदाधिकारी महेश कुमार महतो कर रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि सरकार की कोशिश समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना है, ताकि उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानों की आय भी बढ़ायी जा सके. इस वर्ष किसानों को विशेष रूप से दस वर्ष से कम आयु के प्रभेद वाले गेहूं के बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इससे फसल की उपज अधिक होगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. प्रति एकड़ लागत भी कम आएगी. इस दौरान किसानों के साथ कार्यालय के रामबाबू सहनी, रुपेश कुमार, अर्जुन, मुबारक हुसैन, आनंद किशोर, कृष्णा कुमार मंडल, पंकज कुमार, जहीर अहमद, सुभाष कुमार, आदित्य नाथ मिश्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
