Darbhanga News: सामान्य स्कूलों में रविवार तो उर्दू माध्यम में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश
Darbhanga News:प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी स्कूलों के लिए जारी अवकाश तालिका में मामूली फेरबदल किया गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी स्कूलों के लिए जारी अवकाश तालिका में मामूली फेरबदल किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सज्जन आर द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार दीर्घकालीन अवकाश यथा ग्रीष्म अवकाश, दीपावली एवं छठ पूजा अवकाश तथा शीतकालीन अवकाश में छात्र-छात्राओं को सभी विषय के लिए गृह कार्य एवं परियोजना कार्य देना अनिवार्य होगा. विद्यालय खुलने पर शिक्षक कार्यों का मूल्यांकन करेंगे. निदेशक ने स्पष्ट किया है कि सामान्य विद्यालयों में रविवार को तथा उर्दू विद्यालयों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा. अवकाश तालिका के अनुसार एक से 20 जून तक ग्रीष्म अवकाश होगा. दीपावली से छठ के बीच 07 नवंबर से 17 नवंबर तक 10 दिन विद्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सात दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
