Darbhanga News: शिक्षक व शिक्षिका के निधन से शोक की लहर

Darbhanga News:मध्य विद्यालय बहेड़ा के एचएम अनवर हुसैन का निधन हर्ट अटैक से शनिवार को हो गया.

By PRABHAT KUMAR | March 22, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. मध्य विद्यालय बहेड़ा के एचएम अनवर हुसैन का निधन हर्ट अटैक से शनिवार को हो गया. वहीं मवि केवटगामा की सहायक शिक्षिका की मौत गत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गयी. एचएम हुसैन के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी. शिक्षकों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शोक व्यक्त करने वालों में प्रभारी बीइओ मो. कमालउद्दीन, बीपीएम आलोक कुमार, लेखापाल वीरचंद राम, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण पासवान, मदन कुमार राय, सियाराम प्रसाद राय, लखिन्दर राम, राम पदारथ साफी, बीआरपी नारायण ठाकुर, तारणी यादव आदि शामिल थे. दूसरी ओर मध्य विद्यालय केवटगामा की वरीय शिक्षिका अर्चना कुमारी का निधन शुक्रवार को पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गया. मिलनसार व मीठे स्वभाव की शिक्षिका के अकस्मात निधन से विद्यालय परिवार व केवटगामा समाज मर्माहत हैं. इनका योगदान 24 मई 2005 में हुआ था. लगातार 20 वर्ष तक सेवा के साथ 21 मार्च को वे दुनिया को छोड़ गयी. इनके निधन पर विद्यालय के एचएम शम्भु सदा, सहायक शिक्षक लखिन्द्र राम, संतोष राय, रमाकांत राय, दुर्गानंद मिश्र, प्रमिला कुमारी, जितेंद्र कुमार, उमेश यादव आदि ने शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है