Darbnahga News: पानी की आपूर्ति हुई नहीं, पंचायत को भरना पड़ा तीन लाख बिजली बिल
Darbnahga News:कंसी पंचायत के लोगों को नल-जल योजना से पानी नहीं मिल रहा है.
By PRABHAT KUMAR |
June 19, 2025 10:41 PM
...
Darbnahga News: सदर. कंसी पंचायत के लोगों को नल-जल योजना से पानी नहीं मिल रहा है. पंचायत में कई बड़े जल मीनार तो वर्षों पहले खड़ा कर दिया गया, लेकिन आजतक इस टावर से एक बूंद पानी किसी घर तक नहीं पहुंचा है. इसके बावजूद पंचायत को अभीतक करीब तीन लाख रुपये का बिजली बिल भरना पड़ा है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार ठाकुर ने बताया कि यह योजना शुरू से ही लापरवाही व भ्रष्टाचार का शिकार रही है. टावर तो बना, लेकिन योजना न चालू हुई और न उसका ट्रायल हुआ, बावजूद बिजली विभाग ने नियमित रूप से बिल भेजा और उच्चाधिकारियों के दवाब में आकर पंचायत को भुगतान भी करना पड़ा. उन्होंने बताया कि टावर से पानी की आपूर्ति शुरू ही नहीं हुई तो बिजली खर्च कहां से हो गया, यह जांच का विषय है. इसे लेकर जब आवाज उठायी तो बिजली विभाग के पदाधिकारी से लेकर डीडीसी व बीडीओ तक से दवाब बनाया गया कि बिल का भुगतान पंचायत के खाते से किया जायेगा. वहीं ग्रामीणों में इस मुद्दे को लेकर नाराजगी जतायी है. ग्रामीण नरेश यादव ने बताया कि टावर बने कई साल बीत गये, लेकिन अभीतक एक बूंद पानी नहीं आया. वहीं बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टावर का कनेक्शन एक्टिव था और मीटर के अनुसार यूनिट खर्च हुए हैं. ऐसे में बिल बनना स्वाभाविक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है