Darbhanga News: नप क्षेत्र में गहराया जलसंकट, 14 वार्डों में टैंकर से पहुंच रहा पानी

Darbhanga News:तपिश बढ़ने व भू-गर्भीय जलस्तर के लगातार नीचे खिसकने के कारण नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों व पंचायतों में जलसंकट गहरा गया है.

By PRABHAT KUMAR | June 14, 2025 10:01 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. तपिश बढ़ने व भू-गर्भीय जलस्तर के लगातार नीचे खिसकने के कारण नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों व पंचायतों में जलसंकट गहरा गया है. इसे देखते हुए नगर प्रशासन ने प्रभावित वार्डों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया है. शनिवार को वार्ड संख्या तीन, पांच, आठ, नौ, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 26 व 27 के पार्षदों ने टैंकर से लोगों के बीच पानी उपलब्ध कराया. वार्ड 15 के पार्षद राजीव लोचन ठाकुर ने कहा कि भीषण जलसंकट को देखते हुए नगर परिषद की सामान्य बैठक में लिए गए निर्णय के तहत टैंकर से पानी उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के नवादा, मकरमपुर, सझुआर, हावीभौआर पंचायत के विभिन्न गांवों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पंचायत से गुज रही नदी के सा थ तालाब भी सूख रहे हैं. इससे आमजन समेत पशु-पक्षी के लिए भी पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है