Darbhanga News: मतदान केवल अधिकार नहीं, लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत

Darbhanga News:जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का नेतृत्व डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी कर रही है.

By PRABHAT KUMAR | October 8, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का नेतृत्व डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी कर रही है. सभी प्रखंडों में जीविका दीदी घर-घर जाकर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही है, ताकि अधिकतम मतदान सुनिश्चित की जा सके. बुधवार को बहादुरपुर प्रखंड के एकता संकुल संघ में डीपीएम डॉ गार्गी ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र की दिशा तय करता है. इसलिए सभी नागरिकों को मतदान दिवस पर जिम्मेदारी के साथ मतदान अवश्य करना चाहिए.

निकाली गयी जागरूकता रैली

जागरूकता रैली में शामिल होकर महिलाओं को पहले करें मतदान, फिर करें जलपान जैसे नारों के माध्यम से प्रेरित की. महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए. जागरूकता कार्यक्रम में ब्रजकिशोर गुप्ता,मनोरमा मिश्रा, रवि कुमार, दिव्या कुमारी, सरोज कुमार, शिवशंकर कुमार, पल्लवी कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है