Darbhanga News: एसआइआर के विशेष कैंप में मतदाताओं की नहीं दिखी दिलचस्पी
Darbhanga News:रविवार को 83, दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 356 मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआइआर) के तहत रविवार को 83, दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 356 मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप के माध्यम से दस्तावेज प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित था. अब तक जिन मतदाताओं से दस्तावेज प्राप्त नहीं किया जा सका है, वैसे मतदाताओं से दस्तावेज प्राप्त करना था. जानकारी के मुताबिक अधिकांश मतदान केंद्रों पर दिनभर इक्का-दुक्का लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान कई मतदाताओं को अपना नाम तलाश में भारी मशक्कत करनी पड़ी. उन्हें एक से दूसरे मतदान केंद्र की दौड़ लगानी पड़ी. हालांकि व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण इसका लाभ मतदाताओं को नहीं मिल पाया. इसके बावजूद जैसे-जैसे क्षेत्र में यह जानकारी मिली कि दस्तावेज प्राप्त करने के लिए विशेष कैंप लगाया जा रहा है, वैसे-वैसे लोग पहुंचते रहे. शहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के कारण कुछ मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. उनका मतदान केंद्र बदल चुका था. बता दें कि शहरी विधानसभा क्षेत्र में 38 मतदान केंद्रों में बढ़ोत्तरी की गई है. इस कारण मतदान केंद्र की संख्या के साथ-साथ कई मतदाताओं का केंद्र भी बदल चुका है. बहरहाल विशेष कैंप में बीएलओ बड़ी मुस्तैदी से डटे देखे गए. हालांकि कई स्कूलों में परीक्षा केंद्र होने के कारण वहां के मतदान केंद्रों को आसपास के सार्वजनिक स्थल पर वैकल्पिक रूप से विशेष कैंप के लिए शिफ्ट किया गया था. दिनभर एइआरओ, पर्यवेक्षक एवं नगर निगम के कर्मियों का पर्यवेक्षण चलता रहा, किंतु अधिकांश स्थानों पर छूटे हुए मतदाताओं को कैंप तक लाने में संबंधितों ने विशेष रुचि नहीं दिखाई. वहीं दूसरी ओर कई मतदाताओं का कहना था कि इस तरह के कैंप का आयोजन लगातार होना चाहिए तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना अनिवार्य है. बता दें कि शहरी क्षेत्र के 47 प्रतिशत से ऊपर मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड करने का काम पूरा कर दिया गया है. शेष मतदाताओं की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
