Darbhanga News: हर युग में पारंपरिक शिक्षा की तुलना में व्यावसायिक शिक्षा प्राथमिकता में

Darbhanga News:प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि हर युग में पारंपरिक शिक्षा की तुलना में व्यावसायिक शिक्षा प्राथमिकता में रही है.

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 6:13 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में सत्र 2025 – 28 के तहत बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों के वर्गारंभ कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि हर युग में पारंपरिक शिक्षा की तुलना में व्यावसायिक शिक्षा प्राथमिकता में रही है. वर्तमान युग में पूरी दुनिया एक बाजार में तब्दील हो गई है. ऐसे में व्यावसायिक शिक्षा का महत्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. सभी शिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों को शामिल करने की होड़ शुरू हो गई है. कहा कि कॉलेज पिछले तीन दशकों से इन दोनों व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्रदान कर रहा है. काफी संख्या में छात्र कॉलेज में इन दोनों पाठ्यक्रमों में सीटों के लिए इच्छुक रहते हैं. डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने कहा कि बदलती परिस्थितियों के अनुसार, बीबीए, बीसीए छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने के योग्य बनाने का हर संभव प्रयास किया जाता है. कोर्स समन्वयक ललित शर्मा ने कहा कि सत्र की शुरुआत के साथ कई सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू हो गए हैं. दिव्या शर्मा ने आरंभ में दोनों पाठ्यक्रमों के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाली. डॉ शीबा शब्बीर और इंजीनियर प्रेरणा ने भी विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुजीत कुमार शर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है