Darbhanga News: विश्व हिंदू परिषद ने किया शस्त्र पूजन

Darbhanga News:विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं राष्ट्रीय सेविका समिति की ओर से शस्त्र पूजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | September 30, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं राष्ट्रीय सेविका समिति की ओर से शस्त्र पूजन किया गया. हनुमनेश्वर नाथ शिवालय प्रांगण में इस अवसर पर शस्त्र पूजन के महत्व को रेखांकित करते हुए वक्ताओं ने धर्म की रक्षा के लिए शक्ति उपासना को आवश्यक बताया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस के मोहन मिश्र, राजीव कुमार, परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष शशिनाथ दास, गोरक्षा दल के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा, श्वेता मिश्र, विभाग सह संयोजक अविनाश सिंह, सुभाष कुमार, बजरंग दल के सह संयोजक सुमित राय, तुषार चौधरी, विजय देव, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर एवं जिला मंत्री रिंकू झा ने भी अवसर पर विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है