Darbhanga News: मझौलिया में ग्रामीणों ने प्रोटेक्शन वाल निर्माण को रोका

Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया गांव में ग्रामीण कार्य विभाग से सड़क सह प्रोटेक्शन वाल का निर्माण शुरू किया गया.

By PRABHAT KUMAR | May 28, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: हायाघाट. प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया गांव में ग्रामीण कार्य विभाग से सड़क सह प्रोटेक्शन वाल का निर्माण शुरू किया गया. ग्रामीणों की भीड़ ने आकर काम रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि इससे श्रद्धालुओं को छठ व्रत करने में परेशानी होगी. जानकारी के मुताबिक मझौलिया टेलिफोन एक्सचेंज से बिसाईपट्टी होते हुए ब्रह्मस्थान तक सड़क सह प्रोटक्शन वाल का कार्यादेश ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दिया गया. इसके बाद काम शुरू किया गया. पोखर में दिये जा रहे प्रोटेक्शन वाल से छठ घाट के बर्बाद हो जाने की बात कह ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. सरपंच प्रतिनिधि विवेकानंद चौधरी व उपमुखिया अरुण मंडल की अगुआई में लोगों ने ग्रामीण कार्य विभाग के जेइ जयलाल यादव व कैलाश पासवान को दो टूक कह दिया गया कि यह छठ पोखर है. ग्रामवासी इसी एक पोखर में एक साथ छठ करते हैं, इसलिए या तो सीढ़ी घाट बनाते हुए दीवार खड़ी की जाये या फिर यह काम रोक दिया जाये. इसपर दोनों जेइ अपने पदाधिकारियों को जानकारी देने की बात कह कर निकल गये. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि छठ घाट को किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं करने देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है