Darbhanga News: भरहुल्ली में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया विरोध
Darbhanga News:भरहुल्ली में दो करोड़ 94 लाख की लागत से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में भारी अनियमितता सामने आयी है.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. भरहुल्ली में दो करोड़ 94 लाख की लागत से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में भारी अनियमितता सामने आयी है. निर्माण में खुलेआम घटिया सीमेंट-बालू व गिट्टी का उपयोग किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी है. छत की ढलाई में मानक के विपरीत सीमेंट का प्रयोग होता देख शनिवार को लोगों ने विरोध जताते हुए काम पर रोक लगाकर इसकी सूचना विभाग के जेइ को दी. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि शनिवार को छत की ढलाई शुरू हुई. कंक्रीट डालते ही एक जगह का शेटरिंग नीचे गिर गया, जिससे ढलाई का मसाला बर्बाद हो गया. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. सैकड़ों की संख्या में लोग कार्य रुकवाने पहुंचे. इस दौरान ठेकेदार के मुंशी व ग्रामीणों के बीच तीखी बहस भी हुई. स्थानीय नंदकिशोर यादव, दुर्गा यादव, बीरबल यादव, श्रीराम महतो, संजीत यादव, रामपदार्थ सहनी, मुकेश महतो, दुखनी देवी, समुद्री देवी, सुनीता देवी, राम एकबाल महतो, मनोज यादव, भिखारी यादव, सिपाही यादव, शिबू ठाकुर, मुकेश ठाकुर, सोमनाथ महतो, देवन महतो आदि ने बताया कि छत की ढलाई में निम्न स्तर का सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. इससे पूर्व कॉलम और प्लिंथ की ढलाई में भी अनियमितता बरती गयी है. पीलर में घटिया कंक्रीट और वाइब्रेटर नहीं चलाने से शेटरिंग खोलते समय पीलर का मसाला झड़ गया था. जेइ निर्माण कार्य की नियमित निगरानी नही करते हैं. शिकायत की गयी तो जेई ने पीलर को दोबारा ढालने का आश्वासन दिया था. बाद में उसी पीलर को प्लास्टर कर छत की सेटरिंग कर दी गयी. छत के बीम में सरिया कम बांधी गयी है. स्लैब वाले क्षेत्र में अधिक दूरी पर सरिया बांध दी गयी है. बिजली वायरिंग के लिए सिंचाई वाला पाइप बिछा दिया गया है. इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होगी. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कार्यस्थल पर पहुंचे जेइ उपेंद्र कुमार ने संवेदक के मुंशी को काम रोकने का निर्देश दिया. सीमेंट बदलने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
