Darbhanga: परदेसी पूतों की घर वापसी से गुलजार हुई गांव की गलियां
आस्था का महापर्व छठ की तैयारी को लेकर बाजार से गांव तक काफी चहल-पहल दिखने लगी है.
बेनीपुर. आस्था का महापर्व छठ की तैयारी को लेकर बाजार से गांव तक काफी चहल-पहल दिखने लगी है. वहीं परदेसियों के आने से साल भर से सूने पड़े गांव के दरवाजा गुलजार होने लगे हैं. घर-आंगन में भी बच्चों की किलकारी गूंजने लगी है. घर की महिला-पुरुष महापर्व के लिए सामानों की खरीदारी में जुटे हैं. इसे लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल दिखने लगी है. बाजार से लेकर गांव के चौक-चौराहे तक केला, नारियल सहित अन्य सामग्री से संबंधित दुकाने सज चुकी हैं. गांव में छठ पर्व के लिए मिट्टी के बर्तन खरीद रही महिला दाय सुन्दर देवी, सुनीता देवी आदि ने कहा कि छठ ही ऐसा महा पर्व है, जिसकी तैयारी में महीनों लग जाता है. शनिवार को नहाय-खाय के साथ ही चारदिनी पर्व का शुभारंभ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
