Darbhanga News: शाम छह से रात 09 बजे तक जिले में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

Darbhanga News:जिले के सभी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम छह बजे से रात 09 बजे तक जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By PRABHAT KUMAR | December 13, 2025 9:54 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम छह बजे से रात 09 बजे तक जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सभी थानाध्यक्ष को निर्देश था कि सभी पदाधिकारी के साथ सड़क पर उतरकर वाहन चेकिंग के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखें. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रकाश के नेतृत्व में वाहन चेकिंग कर चालान काटा गया. लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में बाकरगंज में वाहन की जांच की गई. हालांकि पुलिस को देख लोग गली होकर भागते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है