Darbhanga News: राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 से 31 अगस्त तक होंगे विभिन्न खेल कार्यक्रम

Darbhanga News:राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 से 31 अगस्त तक जिले में विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

By PRABHAT KUMAR | August 27, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 से 31 अगस्त तक जिले में विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन होगा. खेलों के अलावा वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता होगी. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि 29 अगस्त की सुबह 6.30 बजे खेल दिवस की शपथ एवं भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया जाएगा. योग का अभ्यास किया जाएगा. नेहरू स्टेडियम परिसर में सुबह नौ बजे से वॉलीबॉल का आयोजन किया जाएगा. दरभंगा प्रेक्षागृह में दोपहर दो बजे से एशिया मेंस हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण किया जाएगा. 30 अगस्त की सुबह नौ बजे बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी, शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी. दोपहर तीन बजे से वरिष्ठ नागरिकों के लिए म्यूजिकल चेयर एवं तेज चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 31 अगस्त की सुबह 6.30 बजे साइकिल रैली निकाली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है