Darbhanga News: सीएम साइंस कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Darbhanga News:स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को सीएम साइंस कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू हुई.

By PRABHAT KUMAR | August 11, 2025 6:23 PM

Darbhanga News: दरभंगा. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को सीएम साइंस कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरु हुई. डॉ रश्मि रेखा के संयोजन में आयोजित कार्टूनिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ””””पृथ्वी बचाओ”””” की थीम पर काम किया. प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा. मिथिला चित्रकला, स्केचिंग, मेहंदी कला एवं रंगोली के साथ ही ””””विकसित भारत की संकल्पना @ 2047”””” विषय पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इन प्रतियोगिताओं के संयोजक क्रमशः डॉ अजय कुमार ठाकुर, डॉ रवि रंजन, डॉ निधि झा, डॉ सुषमा रानी, डॉ दिनेश प्रसाद साह एवं डॉ युगेश्वर साह बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है