Darbhanga News: डिप्टी मेयर के आरएसएस पर विवादित बयान पर हंगामा

Darbhanga News:कांग्रेस अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह डिप्टी मेयर नाजिया हसन के विवादित बयान पर शनिवार को जमकर बवाल मच गया.

By PRABHAT KUMAR | May 31, 2025 10:06 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कांग्रेस अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह डिप्टी मेयर नाजिया हसन के विवादित बयान पर शनिवार को जमकर बवाल मच गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना पाकिस्तान से किये जाने से संबंधित उनके सोशल मीडिया के पोस्ट पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. निगम कार्यालय पर डिप्टी मेयर के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला जलाया. कार्यकर्ताओं ने डिप्टी मेयर के कार्यालय लगे नेम प्लेट को तोड़ा डाला. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार के साथ नगर थाना समेत कई थानों की पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास किया. डिप्टी मेयर की ओर से अपने बयान पर खेद व्यक्त किये जाने के बाद हंगामा शांत हुआ. चार दिन पूर्व डिप्टी मेयर ने अपने सोशल साइट पर एक बयान पोस्ट किया था. पिछले तीन दिनों से इस बयान को लेकर माहौल गर्म हो रहा था. जिलाध्यक्ष ने बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर रहते डिप्टी मेयर को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. प्रशासन डिप्टी मेयर को पद से उन्हें बर्खास्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करे. इस दौरान सोनी पूर्वे, सपना भारती, मीरा मेहता, संगीता साह, रंजू मिश्र, रेखा भारती, मुकेश महासेठ, विकास रजक, सुजीत मल्लिक, बालेंदु झा, बबलू पंजियार, संतोष पोद्दार, श्रवण महतो, संगीत साह, पृथ्वी कुमार, विशाल महासेठ, दीपक शर्मा, भजन पाठक, सौरभ ओझा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. पूर्व पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि अशोक कुमार ने इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इधर, अपने बयान पर खेद प्रकट करने के बाद डिप्टी मेयर ने कहा कि उन्होंने प्रशासन के दबाव पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है