Darbhanga News: मरीज की मौत के बाद सीएचसी में हंगाामा, महिला चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप
Darbhanga News:स्थानीय सीएचसी में बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के खेसर निवासी स्व. विकाउ साह की 65 वर्षीया पत्नी कुसुमी देवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
Darbhanga News: जाले. स्थानीय सीएचसी में बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के खेसर निवासी स्व. विकाउ साह की 65 वर्षीया पत्नी कुसुमी देवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वृद्धा की मौत पर परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए अस्पताल का कार्य बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा को शांत कराया. मृतका के परिजनों ने बताया कि नौ सितंबर को ओपीडी के दौरान वह छाती दर्द होने पर यहां आये थे. चिकित्सक डॉ कुमारी अनुराधा ने बिना जांच-पड़ताल के ही गैस व विटामिन की गोली पर्ची पर लिखकर जाने के लिए कहा. बुधवार की सुबह से उसकी तबियत अधिक खराब होने पर उसे फिर लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं अस्पताल प्रभारी ने डॉ अनुराधा से इलाज में लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण देने को कहा है. इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने घर के लिए रवाना हुए. मामले में मृतका का पुत्र सुमन नरेश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि मां की तबियत नौ सितंबर को ही बिगड़ गयी थी. उसे इलाज के सीएचसी लाया था. मौके पर ओपीडी में तैनात महिला चिकत्सक डॉ अनुराधा कुमारी द्वारा बिना जांच-पड़ताल के केवल गैस व विटामिन की गोली पर्ची पर लिखकर जाने के लिए कहा गया. दवा खाने के बाद मां की सुधार होते नहीं देख बुधवार को पुनः सीएचसी इलाज के लिए लाया. अस्पताल प्रभारी डॉ विवेकानंद झा द्वारा उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया था, लेकिन उस समय अस्पताल में एक भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था. इसी बीच मां का देहांत हो गया. आवेदन की प्रति उसने सीएस, डीएम, एसएसपी व स्थानीय विधायक सह मंत्री जीवेश कुमार को भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
