Darbhanga News: डी-लिट के लिए शोध अर्हता परीक्षा लेगा संस्कृत विश्वविद्यालय
Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय अब डीलिट (विद्यावाचस्पति) के लिए भी शोध अर्हता परीक्षा लेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय अब डीलिट (विद्यावाचस्पति) के लिए भी शोध अर्हता परीक्षा लेगा. इसका उल्लेख विवि के परीक्षा नियंत्रक द्वारा 10 दिसंबर को तिथि विस्तार से संबंधित जारी अधिसूचना में किया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि शोध अर्हता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक लिया जाना था. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए शोध परीक्षा अर्हता/डीलिट का परीक्षा फार्म भरने की तिथि पांच जनवरी तक कर दी गयी है. बताया जाता है कि इससे पहले विवि केवल पीएचडी यानी विद्यावारिधि के लिए ही शोध अर्हता परीक्षा लेता रहा है. डीलिट के लिए शोध अर्हता परीक्षा नयी शुरुआत है. इससे पहले पीएचडी कर चुके लोग दो वर्ष बाद डीलिट के लिए सीधे आवेदन करते थे. उनके द्वारा समर्पित अभिलेखों का सत्यापन कर नियमानुसार पाये जाने पर अनुमति प्रदान की जाती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
