दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ पर अज्ञात पिकअप की ठोकर से दो युवकों की मौत

एसएच-56 में बेर चौक के निकट गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By RANJEET THAKUR | November 21, 2025 9:49 PM

कुशेश्वरस्थान. एसएच-56 में बेर चौक के निकट गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतकों की पहचान बेर पंचायत के कुमारी निवासी बुधन राम के पुत्र भरत राम (22) व रामेश्वर राम के पुत्र टुनटुन राम (25) के रूप में हुई. वहीं डीएमसीएच में इलाजरत युवक सिंघिया थाना का भरिहार निवासी राजेश राम बताया गया है. बताया जाता है कि भरत राम, टुनटुन राम व राजेश राम एक ही बाइक से सुपौल बाजार सामान खरीदने जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात पिकअप ने वरदान हॉस्पिटल के निकट बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों को पीएचसी सतीघाट में भर्ती कराया. सूचना पर परिजन भी पीएचसी पहुंचे. पीएचसी में जांच के बाद चिकित्सकों ने भरत राम को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल टुनटुन राम तथा राजेश राम को डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में शुक्रवार की सुबह टुनटुन राम ने भी दम तोड़ दिया. वहीं राजेश राम जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है