Darbhanga News: नेपाली शराब के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

Darbhanga News:पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर धनुषी गांव में शिव नारायण मंडल के घर पर छापेमारी की गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 11, 2025 9:45 PM

Darbhanga News: केवटी. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर छतवन पंचायत के धनुषी गांव में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब के साथ महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर धनुषी गांव में शिव नारायण मंडल के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान बथान में छिपाकर रखी नेपाली देसी शराब 300 एमएल की 2172 बोतल जब्त की गयी. साथ ही तस्कर मधुबनी जिला के सकरी थाना क्षेत्र के बलिया नवटोली निवासी दिलीप दास तथा धनुषी निवासी विष्णु महतो की पत्नी फूल देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों तस्करों काे सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है