Darbhanga News: गश्ती के दौरान 3750 नशीले टेबलेट के साथ दो गिरफ्तार

Darbhanga News: स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान बड़ी मात्रा में नशीली दवा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | June 4, 2025 11:07 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान बड़ी मात्रा में नशीली दवा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. धराये आरोपित बलभद्रपुर नवटोल निवासी रणजीत सिंह का पुत्र अमित कुमार व नीरज महतो का पुत्र आनंद कुमार बताये गये हैं. उनके पास से 3750 नशीले टैबलेट बरामद किये गये. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नशीली दवा व एक बाइक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पुअनि प्रतिमा कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बीएमपी-13 से पोखरसामा जाने वाली मुख्य सड़क पर पुलिस गश्ती कर रही थी, इसी दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर पोखरसामा की ओर आते दिखे. पुलिस ने शक होने पर रोका. तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से नशीली दवा बरामद हुयी. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है