Darbhanga News: सफारी गाड़ी से विदेशी शराब बरामद, मुजफ्फरपुर के तस्कर समेत दो गिरफ्तार

Darbhanga News:कन्थूडीह व धरौड़ा के बीच पुलिया पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफारी गाड़ी से दो बोतल विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | May 29, 2025 11:05 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने बुधवार की रात धरौड़ा-सकरी मुख्य सड़क में कन्थूडीह व धरौड़ा के बीच पुलिया पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफारी गाड़ी से दो बोतल विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वाहन को भी जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सफारी गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान वाहन से 750 एमएल की दो बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं वाहन में सवार जयंतीपुर निवासी अर्जुन पासवान व मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत अब्दुल परोनी मोहल्ला के नंद किशोर सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया. सफारी गाड़ी (बीआर 07 एडी-6575) को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अर्जुन पासवान शराब मामले में चार बार जेल जा चुका है. दोनों को एफआइआर दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है