Darbhanga News: पोखराम किशोर हत्याकांड में दो आरोपित गिरफ्तार

Darbhanga News:पोखराम गांव में 17 वर्षीय छात्र कृष्ण कुमार मंडल के हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

By PRABHAT KUMAR | August 26, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: बिरौल. पोखराम गांव में 17 वर्षीय छात्र कृष्ण कुमार मंडल के हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि मुख्य आरोपित अभी भी फरार चल रहा है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. वहीं कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मिर्ची निवासी सुरेश झा को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है. सुरेश झा मुख्य आरोपित बलराम झा के पिता हैं. पुलिस का कहना है कि उन्हें वारदात की पूरी जानकारी थी, बावजूद उन्होंने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही सहयोग किया. यही नहीं, उनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने पोखराम गाछी से छात्र कृष्ण कुमार का शव भी बरामद किया था. पुलिस ने मामले के उद्भेदन में अहम सुराग माना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपित बलराम झा समेत अन्य नामजद अभियुक्त अभी भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है