Darbhanga News: जानलेवा हमला करने के मामले के दो आरोपित गिरफ्तार
Darbhanga News:पुलिस ने मोहनपुर गांव में तलवार से जानलेवा हमला कर जख्मी कर देने मामले के दो आरोपित मो. हसनैन नद्दाफ व फोटो नद्दाफ को गिरफ्तार कर लिया.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय पुलिस ने मोहनपुर गांव में तलवार से जानलेवा हमला कर जख्मी कर देने मामले के दो आरोपित मो. हसनैन नद्दाफ व फोटो नद्दाफ को गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि गत छह सितंबर को कटका पंचायत के मोहनपुर निवासी अमर ठाकुर ने तलवार, रॉड आदि हथियार से जानलेवा हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें चार लोगों को नामजद किया था. कहा था कि छह सितंबर को अपने दरवाजा पर बैठा था, इसी दौरान बगल के हसनैन नद्दाफ जमीन में लगे आम के पौधे को उखाड़ कर फेंक दिया. मना करने पर आरोपितों ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस संंबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
