Darbhanga News: गैस पाइपलाइन बिछाने वाले कर्मियों के साथ मारपीट व जबरन ले जाने वाला दो अभियुक्त गिरफ्तार
Darbhanga News:कोतवाली थाना की पुलिस ने गैस पाइपलाइन बिछाने वाले कर्मियों के साथ मारपीट व जबरन गाड़ी पर बैठाकर ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
By PRABHAT KUMAR |
June 17, 2025 10:09 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. कोतवाली थाना की पुलिस ने गैस पाइपलाइन बिछाने वाले कर्मियों के साथ मारपीट व जबरन गाड़ी पर बैठाकर ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला निवासी अशोक कुमार व अमित कुमार के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि अररिया जिला के पुलामी थाना क्षेत्र के गुजरी गांव निवासी की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. आवेदन में कहा गया था कि वह अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन बिछाने का काम करते हैं. 16 जून की रात म्यूजियम गुमती के पास चारपहिया वाहन से तीन आदमी उतरे. उनके दो कर्मियों के साथ मारपीट की और गाड़ी में बैठाकर ले गये. इसके बाद उनसे एक लाख रूपये की मांग की गई. दोनों कर्मी का नाम मजुउद्दीन व रूपेश है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी. दोनों कर्मियों को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग से बरामद किया गया है. साथ ही दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है