Darbhanga News: मतदान एवं मतगणना कर्मियों का नगर में तीन केंद्रों पर प्रशिक्षण कल से

Darbhanga News:विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 06 नवंबर को जिले के सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.

By PRABHAT KUMAR | October 7, 2025 10:15 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 06 नवंबर को जिले के सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. निर्वाचन प्रक्रिया के सफल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन को लेकर नामित मतदान पदाधिकारियों, कर्मियों एवं मतगणना सहायक पर्यवेक्षकों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को एमएल एकेडमी, लहेरियासराय, जिला स्कूल एवं सफी मुस्लिम हाइस्कूल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. प्रथम सत्र: सुबह 09 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं द्वितीय सत्र दोपहर 02 से शाम 06 बजे तक होगा. 09, 10, 11 एवं 12 अक्तूबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित है.

सभी प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को निर्धारित तिथियों में प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य

बताया गया है कि सभी प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को निर्धारित तिथियों में प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है. प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. सभी मास्टर ट्रेनरों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दें, ताकि मतदान प्रक्रिया और मतगणना स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

मतगणना कक्ष में की जा रही तैयारी काे भी डीएम ने देखा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बाजार समिति स्थित मतगणना कक्ष में की जा रही तैयारी का भी जायजा लिया. उपस्थित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को लेकर निर्देश दिया. कहा कि मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा चाक- चौबंद व्यवस्था की जा रही है. निरीक्षण के क्रम में वरीय पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद आदि डीएम के साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है