Darbhanga News: कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, 60 छात्राओं की ट्रेनिंग शुरू

Darbhanga News:डोमेन स्किलिंग कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र बाढ़ पोखर का उद्घाटन मंगलवार को स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा ने फीता काटकर किया.

By PRABHAT KUMAR | April 15, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: केवटी. राज्य महिला बाल विकास निगम व श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में संचालित डोमेन स्किलिंग कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र बाढ़ पोखर का उद्घाटन मंगलवार को स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा ने फीता काटकर किया. इसके बाद संस्था द्वारा 30-30 छात्राओं के दो बैच में निःशुल्क नर्सिंग कोर्स की शुरूआत की गयी. मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. कौशल विकास के तहत करीब चार सौ युवा ट्रेंड हैं. युवा अपनी मेहनत से जीविकोपार्जन कर सकते हैं. इस अवसर पर छात्राओं को संस्था क्यूवन स्किल इंपावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 60 छात्राओं के बीच ड्रेस व परिचय पत्र बांटा गया. इस दौरान संस्था के स्टेट हेड सौगातो सेन, रिजनल हेड मनोज पांडेय, सेंटर हेड संतोष कुमार साहु, को-ऑर्डिनेटर सह केवटी की मुखिया रुबी कुमारी ने संस्था के कार्य, उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर ट्रेनर अम्बिका सिंह, शीतल मिश्र आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है