Darbhanga News: दरभंगा एवं हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के एआरओ एवं एसपी को दिया गया प्रशिक्षण

Darbhanga News:डीएलओ सह मास्टर ट्रेनर बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है.

By PRABHAT KUMAR | September 6, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय में दरभंगा एवं हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) एवं सेक्टर पदाधिकारी (एसपी) को इवीएम एवं वीवीपैट संचालन की जानकारी मास्टर ट्रेनरों ने दी. पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिन मास्टर ट्रेनरों ने इवीएम एवं वीवीपैट की संरचना, संचालन प्रक्रिया, संभावित तकनीकी समस्याएं एवं उनके समाधान, सीलिंग एवं सुरक्षित परिवहन की मानक प्रक्रिया सहित मतदान केंद्र पर इन उपकरणों की वास्तविक उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी. डीएलओ सह मास्टर ट्रेनर बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है. उप निर्वाचन पदाधिकारी सह मास्टर ट्रेनर सुरेश कुमार ने पदाधिकारियों से कहा कि संबंधित विषय की जानकारी को गंभीरता से आत्मसात करें. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता के परीक्षित, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है